Last modified on 7 नवम्बर 2023, at 23:48

नहीं रखते हैं जो आधार / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 7 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं रखते हैं जो आधार कुछ अच्छे उसूलों पर।
बनाते हैं वह अपने घोसले जाकर बबूलों पर।

लिबास अपना कभी वह साफ़-सुथरा रख नहीं सकते,
बदन गन्दा करेंगे गिरके जो रस्ते की धूलों पर।

समझ लो उनको तुम नाकामियाँ ही झेलने वाले,
गँवाते हैं समय अपना जो दिन भर रह के झूलों पर।

कभी भी राम की भक्ति उन्हें हरगिज़ न भाएगी,
रखे ईमान है अपना जो रावण के उसूलों पर।

गिराएगी ज़मीं पर वह तुम्हें उस पार अगर बैठे,
नहीं बुनियाद जिस खटिया की है मज़बूत चूलों पर।

हमेशा जो ग़लत हर काम करने के ही आदी हैं,
नहीं ‘प्रभात’ देंगे ध्यान वैसे लोग भूलों पर।