Last modified on 15 नवम्बर 2023, at 23:42

जब से इस घर से / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 15 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से इस घर से तुम गयी बेटी।
आँखें रहती मेरी भरी बेटी।

घर में तुमसे ही तो उजाला था,
जलती रहती थी फुलझड़ी बेटी।

तुम तो कुछ भी नहीं बताती हो,
किस तरह कैसे रह रही बेटी।

चाँद अब रात को न उगता है,
रात लगती डरावनी बेटी।

यह ज़माना भी कितना ज़ालिम है,
इस ज़माने में है कमी बेटी।

फूल जिसको लगाया था तुमने,
उसकी दुनिया उजड़ गयी बेटी।

घर का आशीष तेरे साथ सदा,
ये समझना तू हर घड़ी बेटी।

तेरे माँ बाप ख़ुश रहें सुन के,
तेरा जीवन हो सुखमयी बेटी।