Last modified on 17 नवम्बर 2023, at 00:31

उनकी मीठी याद कहो / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:31, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनकी मीठी याद कहो मैं किसको दूँ,
बाकी बचा मियाद कहो मैं किसको दूँ।

टूटी खाट बिछावन काँटों-सा चुभते हैं,
अनबुझ अधूरा संवाद कहो मैं किसको दूँ।

बना दधीचि खरच किया है जीवन रस,
अस्थि शेष प्रसाद कहो मैं किसको दूँ।

भावों का उपहार सभी कुछ दे डाला,
बना है जो अपवाद कहो मैं किसको दूँ।

जीवन का दस्तूर निराला होता है,
देना है अब दाद कहो मैं किसको दूँ।

तारों की दास्तानों में तुम तो शामिल थे,
गुम चेहरा आबाद कहो मैं किसको दूँ।

अंतहीन एक सफ़र किसी का अपना हो,
हुआ ‘प्रभात’ बरबाद कहो मैं किसको दूँ।