भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर तुम साथ हो जाओ / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर तुम साथ हो जाओ, बहकना बंद कर देंगे।
वफ़ा की राह में हरदम भटकना बंद कर देंगे।

नहीं आँखों में शबनम सुबह की होगी यकीं जानों,
मेरी यादों की किरणें जब चमकना बंद कर देंगे।

बिना बरसे ही बादल साफ़ होगा देख भी लेना,
अगर हम अपनी ज़ुल्फ़ों को झटकना बंद कर देंगे।

मुहब्बत की वह रस्सी से, अगर खिंचोगे तू दिल में,
पतंगों की तरह रस्ता भटकना बंद कर देंगे।

वहाँ वीरान-सा मंज़र नज़र ‘प्रभात’ आएगा,
जहाँ पर शायरी का गुल महकना बंद कर देंगे।