भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो काला धन विदेश में है / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:39, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो काला धन विदेश में है, लाने की पहल तो हो।
कानून कड़े संसद में बनाने की पहल तो हो।

चीन, अमेरिका, भारत को बनाने पर तुले नेता,
मगर भारत को भारत ही बनाने की पहल तो हो।

कैसे होगी बंद लड़ाई निरीह जनता की अब,
जड़ से समस्याओं को मिटाने की पहल तो हो।

गीदड़ भभकी से क्यों डरेंगे शेर कभी जंगल के,
हमेशा स्वच्छ प्रशासन, चलाने की पहल तो हो।

भ्रष्टाचार पर ‘अन्ना’ का पहला गर पड़े पत्थर,
उस पर करोड़ों पत्थर बरसाने की पहल तो हो।

अगर यह देश ने बक्शा है आज़ादी का जीवन,
तो फिर इस देश का कर्ज़ा चुकाने की पहल तो हो।

हर युग में मसीहा एक ही अवतार होता है,
तो फिर ‘प्रभात’ आन्दोलन बढ़ाने की पहल तो हो।