Last modified on 17 नवम्बर 2023, at 00:56

आपको पढ़ना और लिखना है / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आपको पढ़ना और लिखना है, मुझे अच्छा लगता है।
प्यार से यूँ देख लेना है, मुझे अच्छा लगता है।

एक गुरु एक शिष्य रहा है, रीति जीवन की यही,
सीखना और पढ़ते रहना है, मुझे अच्छा लगता है।

धरती पर रह सितारों की तरह चमका किया,
उनके कदमों को भी चलना है, मुझे अच्छा लगता है।

जब उड़ाती हैं हवाएँ बादलों को हर तरफ़,
आसमां का यह फसाना है, मुझे अच्छा लगता है।

बहता पानी है नदी में, देता रहता यह सदा,
इनकी वाणी सुन भी लेना है, मुझे अच्छा लगता है।

जज नहीं बनना है मुझको, सिर्फ़ रहना है वकील,
शान से बातें भी करना है, मुझे अच्छा लगता है।