भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप भी इतने ख़ास लगेंगे / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:00, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप भी इतने ख़ास लगेंगे, मुझको तो मालूम न था।
फूल के अंदर ख़ार रखेंगे, मुझको तो मालूम न था।

ख़ैर-कुशल होते रहते हैं, जाने में अनजाने में,
दिल में भी दीवार रहेंगे, मुझको तो मालूम न था।

शायद ही मैं सो पाया हूँ, बेफिक्र किसी के कारण ही,
मोम पिघल पाषाण बनेंगे, मुझको तो मालूम न था।

दिन के उजाले में भी कोई, रात अंधेरी दे देगा,
सूरज को अब चाँद ग्रसेंगे, मुझको तो मालूम न था।

पर उपकार से यह मेरा मन, निर्मल बहती गंगा है,
आप उसी में हाथ धोएँगे, मुझको तो मालूम न था।

है ‘प्रभात’ का दिल बेचारा, पानी-सा बहने वाला,
बहने में फिर रोक लगेंगे, मुझको तो मालूम न था।