भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युगाओ का फूल / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:40, 21 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कानेको मिसुजु |अनुवादक=तोमोको कि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान के तारे ने
युगाओ* के फूल से पूछा —
तुम एकाकी नहीं हो ?

दूधिया युगाओ बोला —
नहीं, मैं अकेला नहीं हूँ ।

उसके बाद
तारे के मुँह से कुछ न निकला
वह इतराकर जगमग-जगमग करता रहा ।

एकाकी युगाओ का सिर
धीरे-धीरे झुक गया ।

  • युगाओ का फूल आकार में बड़ा और सफ़ेद रंग का होता है। यह फूल शाम को खिलता है। जापानी भाषा में ’यू’ का अर्थ होता है शाम और ’गाओ’ का अर्थ होता है — चेहरा।


मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची