भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा बॉयफ्रेंड / शुभम श्री

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:39, 3 दिसम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभम श्री |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छठी कक्षा के नैतिक-शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए प्रस्तावित निबन्ध

मेरा बॉयफ़्रेण्ड एक दोपाया लड़का इनसान है
उसके दो हाथ, दो पैर और एक पूँछ है
(नोट : पूँछ सिर्फ़ मुझे दिखती है)
मेरे बॉयफ़्रेण्ड का नाम हनी है
घर में बबलू और किताब-कॉपी पर उमाशंकर
उसका नाम बेबी, शोना और डार्लिंग भी है
मैं अपने बॉयफ़्रेण्ड को बाबू बोलती हूँ
बाबू भी मुझे बाबू बोलता है
बाबू के बालों में डैण्ड्रफ़ है
बाबू चप-चप खाता है
घट-घट पानी पीता है
चिढ़ाने पर 440 वोल्ट के झटके मारता है
उसकी बाँहों में दो आधे कटे नीबू बने हैं
जिसमें उँगली भोंकने पर वो चीख़ता है
मेरा बाबू रोता भी है
हिटिक-हिटिक कर
और आँखें बन्द कर के हँसता है
उसे नमकीन खाना भौत पसन्द है
वो सोते वक़्त नाक-मुँह दोनों से खर्राटे लेता है
मैं एक अच्छी गर्लफ़्रेण्ड हूँ
मैं उसके मुँह में घुस रही मक्खियाँ भगा देती हूँ
मैंने उसके पेट पर मच्छर भी मारा है
मुझे उसे देखकर हमेशा हँसी आती है
उसके गाल बहुत अच्छे हैं
खींचने पर पाँच सेंटीमीटर फैल जाते हैं
उसने मुझे एक बिल्लू नाम का टेडी दिया है
हम दुनिया के बेस्ट कपल हैं
हमारी एनिवर्सरी 15 मई को होती है
आप हमें विश करना

मेरे बॉयफ़्रेण्ड से ये शिक्षा मिलती है कि
 बॉयफ़्रेण्ड के पेट पर मच्छर मारना चाहिए
और उसके मुँह से मक्खी भगानी चाहिए ।