भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओस / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 7 दिसम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कानेको मिसुजु |अनुवादक=तोमोको कि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किसी को भी नहीं बताऊँगी,
सुबह बग़ीचे के कोने में
फूल ने आंसू की एक बून्द गिराई ।
अगर बात फैल जाती है
मधुमक्खी के कान में पड़ जाती है,
बहुत अब पछाताएगी
मधु वापस करने फूल के पास जाएगी ।
मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची