भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो न समझ सका / रमानाथ अवस्थी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 2 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमानाथ अवस्थी |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई न मिला जो समझाता
आकाश कहाँ से लाता है
इतने प्यारे-प्यारे तारे
मीठी आँखों में डूब गए
कैसे अनगिन आँसू खारे
कोई न मिला जो समझाता
फूलों को क्यों लाचार किया
जग में केवल मुस्काने को
पत्थर को क्यों न मिली वाणी
मन की आकुलता गाने को
कोई न मिला जो समझाता
कितना जीवित वंशी का स्वर
जिसको न मरण छू पाता है
रोने की तैयारी में क्यों
हर एक यहाँ मुस्काता है
कोई न मिला जो समझाता
धरती पर ऐसे कितने हैं
दे दूँ जिनको जीवन अपना
किसको अपनी सांसें गिन दूँ
बन जाऊँ मैं किसका सपना
कोई न मिला जो समझाता