भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम ललित निबन्ध हो गए / मधु शुक्ला
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 29 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु शुक्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गीतों के बन्द हो गए,
पोर -पोर छन्द हो गए ।
पलट रही पुरवाई
पृष्ठ नए मौसम के,
तोड़ रहे सन्नाटे
कोकिल सुर पंचम के,
गहरे अवसादों में,
ठहरे सम्वादों में,
घोल रही हैं सुधियाँ
राग नए सरगम के ।
प्रीति की यूँ बाँसुरी बजी
प्राण घनानन्द हो गए ।
शब्द लगे अखुँवाने
फिर सूनी शाखों में,
अर्थ लगे गहराने
महुआई आँखों में,
बौराए भावों में,
मौसमी भुलावों में,
वायवी उड़ानों के
स्वप्न लिए पाँखों में ।
मन ने आकाश छू लिया
हम ललित निबन्ध हो गए ।
भरमाते हैं मन को
मृग जल इच्छाओं के,
भटक रहे पाने को
छोर हम दिशाओं के,
अनबूझी चाहों के
अन्तहीन राहों के,
सम्मोहन में उलझे
जंगली हवाओं के ।
खुद को खोजते रहे
कस्तूरी गन्ध हो गए ।