भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताला-चाबी / नेहा नरुका
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 1 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नेहा नरुका |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वह ताला थी
उसे उम्रभर अलग-अलग नाप की चाबियों ने खोलने की कोशिश की
पर वह न खुली ।
सालों-साल उसमें जंग लगती रही
सालों-साल एक पुराने मकान के सबसे भीतरी कमरे में
जहाँ न धूप थी, न बारिश, न हवा
वह लटकी रही ।
फिर एक दिन एक नई यौवन से मदमाती चाबी उसके पास आई
चाबी ने उसे पूरे उल्लास से खोला
वह खुलती गई, खुलती गई
वह खुल गई ।