भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना श्राद्ध / राम सेंगर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 24 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=शेष रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दुख हो तो किसी से हम कहें ।
इसलिए, अच्छा यही है, चुप रहें ।
आँख कबसे किरकिराती है
मीड़ने पर चिरपिराती है
एक छोटी बात के पीछे
खोलना बेकार है मन की तहें ।
श्राद्ध ख़ुद ही कर रहे अपना
क्या पता, कितना अभी तपना
छींकने पर नाक कटती है
ज़िन्दगी के झूठ को कैसे सहें ।
टेंटुए में फाँस अटकी है
शीश पर तलवार लटकी है
हो गए हैं छेद नौका में
भ्रम किनारे का लिए कब तक बहें ।