भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूलभुलैया / कमलेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 10 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस भूलभुलैया में
कहीं पहुँचना है,
प्रवेश हर दिशा से है,
टकरा दीवाल से
भीतर पता चलता है
भटक गए इस बार ।
स्थान ज्ञात नहीं
जहाँ पहुँचना है
जब तक अज्ञात है
तब तक है पास कहीं...।
पहनावा, देह यह
दुनिया, दिखावा यह
जिसका भी वास है
भीतर इस तन के
वही है क्या वह
जो तुम्हारे पास है !...