भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखकर माहौल घबराए हुए हैं / बसंत देशमुख
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 20 नवम्बर 2008 का अवतरण
देखकर माहौल घबराए हुए हैं
इस शहर में हम नए आए हुए हैं
बोल दें तो आग लग जाए घरों में
दिल में ऐसे राज़ दफ़नाए हुए हैं
रौशनी कि खोज में मिलता अंधेरा
हम हज़ारों बार आजमाए हुए हैं
दिन में वे मूरत बने इंसानियत की
रात में हैवान के साए हुए हैं
दो ध्रुवों का फ़र्क है क्यों आचरण में
एक ही जब कोख के जाए हुए हैं