भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / सुनील कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 18 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनील कुमार शर्मा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
लेख थी, कविता थी
संगीत थी, गीत थी
ध्वनि थी,
प्रतिध्वनि थी,
संघर्ष थी,
गौरव थी
साहस थी, धैर्य थी
प्रेम थी, अध्यात्म थी
धरा से अनन्त की
वो अविरल यात्रा
तो कैसे लिखता?
कहाँ शुरू तो,
कहाँ शेष!
माँ थी,
वो क्या-क्या थी
संवेदनाओं में
फिर क्या कहता।