Last modified on 25 मार्च 2024, at 00:12

भवसागर लोटा लगता है / वैभव भारतीय

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 25 मार्च 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वैभव भारतीय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक तुम्हारा दुःख मिलने से
कितने दुःख बे-वजन हो गये
सब कुछ अब छोटा लगता है
भवसागर लोटा लगता है।

सब बातें है लाचार हुई
कुछ भी ना हल कर पाती हैं
बस मौन बची इक आशा है
जो हर पल बढ़ती जाती है।

तेरी अंगड़ाई का क़ायल
ये अंगड़ाई भी सह लूँगा
फिर कभी शिकायत ना होगी
सब कुछ मन में ही कह लूँगा।