भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतझड़ का प्यार / निमिषा सिंघल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 5 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निमिषा सिंघल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब तय करेंगे बसंत से पतझड़ का सफ़र हमतुम,
तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।
जब संताने जा बसेगीं अपने अपने घोसलों में,
रह जाएँगे हम तुम
तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।
जब मेरी पीड़ा बन जाए तुम्हारी पीड़ा,
तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।
जब आदि हो चुके होंगे हम।
एक दूसरे की अच्छी बुरी आदतों के,
तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।
जब बना न पाऊँ वेणी दुखते हो मेरे हाथ
सँवार कर मेरे बालों को
जता देना प्रेम।
और तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।
जब लड़खड़ा जाऊँ चलते चलते,
संभाल लेना तुम
कांधे का सहारा दे।
बाँध लेना आलिंगन में और तब करना तुम प्रेम
सर्वाधिक।
यादों के झरोखों में झाँकते जब लड़ते झगड़ते मिलेंगे हम
मुस्कुराकर किसी बात पर यूहीं
तब करना तुम प्रेम सर्वाधिक।