भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विश्वास / प्रिया जौहरी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:10, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो पौधा जिसे प्रेम कहते हैं
को विश्वास का पानी देना
जब एक दुखी हो तो
परछाई बन यह कह देना
कि मैं हूँ ना
कितना विश्वास दिला जाता है
किसी की हथेलियों का
आंसूओं के लिए रुमाल हो जाना
दर्द में किसी का हमदर्द हो जाना
किसी की तन्हाई में
उसकी मर्जी बिना शामिल हो जाना
किसी की सोच का
अंतिम बिंदु हो जाना
प्रेम में जो सबसे मुश्किल है
वह दो बिंदुओं का मिलकर
एक बिंदु हो जाना है
कितना आसान है
प्रेमी को संज्ञा मानकर
प्रेम को व्याकरणीय रचना
मान लेना
परन्तु मुश्किल होता है
प्रेमी का विशेषण हो जाना
और प्रेम का व्याकरण हो जाना