भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टॉकीज में चुम्मी / ज्योति शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 3 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हें याद हो कि न याद हो
मुझे याद है मेरी पहली चुम्मी
टॉकीज में दी थी तुमने
कुछ।कुछ होता है फ़िल्म के बीच
इंटरवल के ठीक पंद्रह मिनट बाद
औरत सब याद रखती है
दी हुई चुम्मियाँ भी
खाई हुई गालियाँ भी
पड़ी हुई मारें भी
गुमचोटों और चुम्मियों से मिलकर बनती है औरत