Last modified on 11 जून 2024, at 22:30

गौरैया आती थी / केतन यादव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 11 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केतन यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुछत्ती और तुलसीचौरा
कभी तुम्हारा स्थाई वास होता था
बालपन में सूप के जाल से
तुम्हें पकड़ कर रख लेना चाहता था मन
पर तुम छूट गयी किसी बालकथा में ।

बोगनवेलिया और अपराजिता की झाड़ियों में
लगे तुम्हारे घोसले वसंत के मंगलप्रतीक थे ,
बंद खिड़की और कमरे अभिशप्त हैं
तुम्हारे आगमन को नन्ही चिरयी ।

बनते हुए शहर के अनगिन कोलाहल में
तुम्हारी आवाज़ खो गयी,
यह समूचा शहर कब्रगाह है
न जाने तुम्हारे कितने पूर्वजों का

बिजली की नंगी तारों के कारण
टीवी में डिस्कवरी चैनल पर
देख सकते तुम्हें
पर सामने नहीं,
यह विडंबना बनेगी
किसी गौरैया संरक्षण का गीत ?

न जाने कितने फुदुक में तुमने नापा था आँगन
और ओझल हो गयी फुदुक में,
न आज घर में आँगन बचा न तुम
कितना भयावह है यह कहना
कि एक समय आँगन में गौरैया आती थी ।