भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो भाई ! नाम करे उपचार / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:25, 31 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= ध्रुव शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
राम नाम की औषधि ले लो,
हृदय करो निर्भार ।
सुनो भाई ! नाम करे उपचार ।
सबसे अच्छी नाम दवाई ।
दुख में सुमिरन कर लो भाई ।
हारे वैद-हकीमों ने भी —
राम नाम की दवा पिलाई ।
मन्दिर-मूरत काम न आए,
नाम उठाए भार ।
सुनो भाई ! नाम करे उपचार ।
सबसे अच्छी नाम कमाई ।
काम न आयें आना-पाई ।
अपनी माटी की मूरत को —
राम नाम से जोड़ो, भाई !
नाम बिना खुद राम न जानें,
राग-रंग का सार ।
सुनो भाई ! नाम करे उपचार ।
सबसे अच्छी नाम सगाई ।
नामों के बिन जिया न जाई ।
अपने अन्तर नाम सॅंवारो —
नाम ही जानें पीर पराई ।
राम नाम की मरहम ले लो,
अजमा लो, ध्रुव यार !
सुनो भाई ! नाम करे उपचार ।