भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंकुर / प्राणेश कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 19 सितम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राणेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गरम हवाओं के मौसम में
लगी है आग जंगलों में
धधकता है जंगल
वनरक्षियों ने ही लगाई है आग
लपटों से घिर गया है जंगल
जलस्रोत सूख गए हैं
पहाड़ों का बदन तप रहा है
पक्षियों के घोंसलों तक
पहुँच गयी है तपिश
जानवर भागते हैं सुरक्षित आश्रय की तलाश में।
अग्नि सब कुछ जला डालेगी
आषाढ़ के प्रथम मेघों का रहेगा
इंतजार जंगल को
जब अमृत - जल बन
बरसेगा मेघ
और
जंगल में जीवन का अंकुर फूटेगा।