भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेकली / सोमदत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |संग्रह=पुरखों के कोठार से / सोमदत्त }} <Poem...)
खोदा दूसरों का पिया
उठाया दूसरों का धरा
कुछ ऎसा करूँ
कि मेरे किए
मेरी ज़िन्दगी बदल जाए
जोड़ने, घटाने, गुणा करने, भाग देने में
जीवन का, जीने से
चाहे सुन्न आए
अपनी ज़िन्दगी अपने जिए अपनी कहलाए
कुछ ऎसा करूँ
कि अपनी ज़िन्दगी पर मुझे
हक़ मालिकाना मिल जाए