Last modified on 24 नवम्बर 2008, at 13:16

सूरज की कविताएँ (सुख) / सोमदत्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |संग्रह=पुरखों के कोठार से / सोमदत्त }} <Poem...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

झनझना रहा होगा
कातिक की आई-गई बौराई बौछार की चपलता देख
धरती से उठी बीज की भारवान पलकों का
सपना भिद गया होगा
उसकी असंख्य बरूनियों में
समा गया होगा
उसकी बैंगनी कलछौंही पुतली में
उतर गया होगा उसकी धधकती सफ़ेदी में उसका तन
झनझना रही होगी उसके अजर-यौवन की ध्रुव रग
धरती के प्रताप से