भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रतिज्ञा / सोमदत्त

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 24 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोमदत्त |संग्रह=पुरखों के कोठार से / सोमदत्त }} <Poem...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब राजी हैं कि मानुस-तन पाया है
सब खुश हैं कि पाया है मानुस-तन
सब राजी हैं कि मानुस-तन पाया है तो
तन-सुख गहना है
सब खुश हैं कि तन-सुख गहना है
तो इन्द्री-सुख लहना है
इन्द्री-सुख नसैनी है तन-सुख की
तन-सुख नसैनी है मन-सुख की
सब राजी हैं कि मानुस-तन पाया है तो
करना-धरना है रचना-बसना है
सब खुश हैं कि करना-धरना-रचना-बसना है
तो इन्द्री-गुर गुनना है
इन्द्री-गुर गुनना है तो मन-सुर सुनना है
मन-सुर सुनना है तो तन-सुख गहना है
तो तन-सुख गहना है हमारी प्रतिज्ञा फिलहाल
आगे की राम जाने