भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंगा / दिनेश शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 11 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पतित पावनी गंगा
स्वर्ग से आती है
धरा पर
भागीरथी हो जाती है
लेकिन
गंगा यूं ही
भागीरथी नहीं होती
देवलोक से मृत्युलोक पर
स्वयं नहीं उतरती
करनी पड़ती है
भगीरथ को तपस्या
अस्तु
उठो !
भगीरथ बनो
तप धारण करो
निश्चित है
उतर आएगी
यथार्थ के धरातल पर
बन भागीरथी
तुम्हारे सपनों की गंगा
और ले चलेगी तुम्हें
भगीरथ कुल की तरह
मुक्ति की राह पर ।