Last modified on 24 दिसम्बर 2024, at 21:41

उम्मीदों की ज़ंजीर / गरिमा सक्सेना

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 24 दिसम्बर 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह=क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उम्मीदों की ज़ंजीरों का
बढ़ता रोज़ दबाव
डरकर साँसें छोड़ रही हैं
अब जीने का ख़्वाब

नये परिंदों की ख़ातिर अब
ऊँचे मानक तय हैं
मानक से कम उड़ पाने पर
उपहासों के भय हैं
घायल मन ले दौड़ रहे हैं
अनचाही सी दौड़ें
वापस मुड़ना भी कब संभव
कैसे रस्ता छोड़ें

छूट रहे हैं कोरे पन्ने
लेकर काला अंत
रोज़ हो रही है साँसों की
असमय बंद किताब

कहो वृक्ष बनने से पहले
पौधे क्यों मुरझाते?
अधिक धूप या पानी,
दोनों से ही वे मर जाते
हर पौधे की अपनी
सीमा, ज़रूरतें होती हैं
बिना नेह के सुविधाएँ भी
सिसक-सिसक रोती हैं

औरों से क्षमता की तुलना
भरती है अवसाद
काश कि दुनिया बंद करे
अब ये गणितीय हिसाब