भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मसलहत खे़ज़ ये रियाकारी / ‘अना’ क़ासमी

Kavita Kosh से
वीरेन्द्र खरे अकेला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:30, 31 दिसम्बर 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मसलहत ख़ेज़ ये रियाकारी,
ज़िन्दगानी की नाज़ बरदारी।

कै़सरी तेरी मेरा दश्ते-नज्द,
अपने-अपने जहाँ की सरदारी।

कैसे नादाँ हो काट बैठे हो,
एक ही रौ में ज़िन्दगी सारी।

हो जो ईमाँ तो बैठता है मियाँ,
एक इन्साँ हज़ार पर भारी।

कारोबारे जहाँ से घबराकर,
कर रहा हूँ जुनूँ की तैयारी।

ज़हनो-दिल में चुभन सी रहती है,
शायरी है अजीब बीमारी।

मुस्कुरा क्या गई वो शोख़ अदा,
दिल पे गोया चला गई आरी।