Last modified on 1 फ़रवरी 2025, at 00:38

संयोग / उत्पल डेका / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 1 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उत्पल डेका |अनुवादक=दिनकर कुमार |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम

किसी भी समय
खुद को पाया जा सकता है
पलक झपकते ही
मदिरा संग बातें की जा सकती है
छाया की तरह ।

घर

पिता का बुझा हुआ चेहरा
बाज़ार का थैला
माँ के सपने
सब लटकते रहते हैं अन्धेरे कोने में ।

भोजन

क्षुधा की लपटें जलाती हैं
मेरी माटी, मेरे खेत
मेरा देश ।

मृत्यु

किसी एक बसन्त में
टूटकर गिर जाता है
आख़िरी पत्ता ।

मूल असमिया भाषा से अनुवाद : दिनकर कुमार