Last modified on 16 फ़रवरी 2025, at 22:51

यूँ ही बनती पहचान नहीं / राकेश कुमार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 16 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन जीना आसान नहीं ।
 यूँ ही बनती पहचान नहीं ।

हो तेज श्वसन, उर में क्रंदन,
पर झलके तनिक थकान नहीं।

कान्हा के भक्त करोड़ों हैं,
पर हर कोई रसखान नहीं।

जो जी चाहे ख़ुद को समझें,
पर औरों को नादान नहीं ।

दे नर तन भेजा है उसने,
तो यूँ ही हो अवसान नहीं ।