Last modified on 19 फ़रवरी 2025, at 20:28

कोणार्क / गायत्रीबाला पंडा / राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 19 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गायत्रीबाला पंडा |अनुवादक=राजेन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिना किसी हलचल के
साल दर साल

अडिग खड़े रहना ही
हमारा अनोखापन है, एक ने कहा ।

हमारी नग्नता ही
हमारा विरोध है

दूसरे समूह ने कहा ।
उल्लास और आर्तनाद भोगता

बदल चुका पत्थर
आश्चर्य का कारण बनता है

पथिक और पर्यटकों के ।
प्राचुर्य और पश्चाताप से गढ़ा

एक कालखण्ड
क्या हो सकता है कोणार्क ?

समय निरुत्तर है ।

मूल ओड़िया भाषा से अनुवाद : राजेन्द्र प्रसाद मिश्र