भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफर जारी है / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 22 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र के करघे पर
सांसों के ताने बाने से
बुनती रही सपने
कुछ बंद
कुछ खुली आँखों के
नहीं जान पाई वह सूत
जो आँखों पर धरे
सपनों की क़िस्मत
तय कर पाता

कुछ रिश्ते भी तो
बुने थे मैंने
अनजाने,अनचीन्हे
मंजिल तक
किसी का साथ न रहा
रास्ते थे बीहड़ ,
ठोकरें अनंत
मैं तनहा ही सही
मंजिल पाने की ज़िद में
अब भी पथरीले
कांटो भरे
दुर्गम रास्तों पर
मेरा सफ़र जारी है