Last modified on 23 मार्च 2025, at 10:36

वादा है संगीत से / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:36, 23 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नए निजाम को
संगीत की धुनें नहीं पसंद
सैकड़ों गायकों, युवाओं के
सपनों का हुआ क़त्ल
वाद्य यंत्र तोड़ दिए गए
लेकिन आत्मा में बसा
संगीत नहीं टूटा
संगीत की आत्मा दृढ़ है
दृढ़ है युवाओं के इरादे

करेंगे संघर्ष तोड़ेंगे पहरे
दावों की चुनौती स्वीकार कर
करेंगे सामना
तूफान का ,निर्ममता का
अमानवीय उठी
कँटीली झाड़ियों की
परवाह न कर
बढ़ेंगे आगे
संगीत को
उसकी जगह दिलाने

संगीत से गूंजेगा प्रेम
संगीत से गूंजेगी आस्था,
विश्वास
संगीत की स्वर लहरियाँ
देंगी चरम आनन्द की अनुभूति
होगा स्वर्गिक सुख
धरती पर