Last modified on 30 मार्च 2025, at 19:40

मैं स्वयंसिद्धा / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं चिंगारी नहीं
दहके अलाव दिल में रखती हूँ

कलम से आसमाँ पे
इंकलाबी गीत लिखती हूँ
अमन औ चैन के पैगाम
अपने साथ रखती हूँ

अंधेरे जुगनुओं को साथ रख के
पार कर डाले
कदम के ज़ख़्मों से
अब दोस्ताना ख़ूब रखती हूँ

बिखर जाना मेरा इतिहास था
यह कैसे समझाऊँ
पर अब ख़ुद भी सँवरती हूँ
कि औरों को भी सँवार लेती हूँ
मैं स्वयंसिद्धा हूँ
अपने ग़म को ढोती
मुस्कुराती हूँ