भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोरोना-1 / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इन दिनों ख़ौफ़
और सन्नाटे से भरी हैं
सड़कें , मॉल ,सिनेमाघर
बाजार ,मंदिर,
गिरजाघर, गुरुद्वारे
एक कातर आवाज़
पुलिस की गाड़ियों के
सायरन से गूंजती है
घर से मत निकलिए
कोरोना महामारी
आपके इंतज़ार में है
मौका पाते ही दबोच लेगी
यह कैसी दहशत
कि मनुष्य
धरती पर आने का
अपना धर्म न निभा पाए
कर्म भूल जाए
अवसाद कितना कटीला
जानलेवा कि
हर पल मौत का एहसास
चिंता अपनी नहीं
अपनों की है
जिन्हें
बड़ी मुरादों से पाया है
नहीं जानती कल क्या हो
गनीमत है
आज साँस चल रही है।