भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोरोना-5 / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:02, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आसान नहीं है
पीपीई किट
अंतरिक्ष यात्री-सा
पहनना होता है
परत दर परत
डायपर सहित
आठ घंटे प्रतिदिन
अमानवीय समय की
गिरफ्त में वे होती हैं रक्षक
कोरोना संक्रमित की
पन्द्रह दिन तक
अनिवार्य सेवा में रत
अगले पंद्रह दिन
अनिवार्य क्वॉरेंटाइन में
घर नहीं लौट पातीं
देवदूत-सी नर्सें
किसी की बेटी भी तो हैं