भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कारवां चलता रहा / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेलगाम अरमानों का कारवां
छू लेना चाहता है
आसमान की बुलंदियाँ

पाताल तक पहुँच
खंगालना चाहता है
धरती का गर्भ
संवाद करना चाहता है
बेशकीमती खजाने से
जिसके बल पर
कायम है दुनिया

हवा को चीरता
पहुँच जाना चाहता है
भोजपत्र के जंगलों में
जिस पर लिखे
बेशकीमती ग्रंथ
संस्कृति क़ायम रखे हैं
दुनिया में

समंदर की लहरों पर
तैराना चाहता है
झंझावातों से जूझती
चाहत की कश्तियाँ
नदी की धाराओ सँग
पूरा का पूरा समंदर
बाहों में
भर लेना चाहता है

कुछ इस मिज़ाज का कारवां
चलता रहा संग उम्र भर
मैं ही चीन्ह नहीं पाई
वरना
क्या नहीं होता मेरे पास