Last modified on 31 मार्च 2025, at 22:36

गर मरज़ का कोई इलाज नहीं / सत्यवान सत्य

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 31 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यवान सत्य |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गर मरज का कोई इलाज नहीं
तो शिफा की है एहतियाज नहीं

वस्ल पर जब भी बात करता हूँ
रोज कहता है वह कि आज नहीं

कोई भी है न दुनिया फानी में
वक्त की जिस पर गिरती गाज नहीं

कोई कितना बड़ा सिकन्दर हो
मौत से होता एहतिजाज नहीं

वायदा कर के पल में क्यों मुकरा
ये तलव्वुन तेरा मिज़ाज नहीं

साथ मैं अंत तक निभाऊँगा
बेवफाई मेरा रिवाज़ नहीं

पास दौलत है इक मुहब्बत की
औ' कोई पास तख्त-ओ ताज नहीं

मुझ पर रहमत है मेरे मौला की
मैं किसी का भी मोहताज नहीं