Last modified on 13 अप्रैल 2025, at 23:33

अहो औरतों / आकृति विज्ञा 'अर्पण'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 13 अप्रैल 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आकृति विज्ञा 'अर्पण' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अहो औरतों तुमसे जग है
पैमानों को ध्वस्त करो
फुदक फुदक के खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो

हंसती हो तो लगता है कि
गंगा मैया जारी हैं
दुनिया की ये सारी ख़ुशियाँ
देखो देन तुम्हारी हैं

ख़ुशियों की तुम नदिया हो
बिन कारन न कष्ट सहो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो...


मुस्क इया तुम्हरी सुन लो ना
जैसे फूल खिलन को हो
दोनो होठ सटे जैसे कि
जमुना गंग मिलन को हो

बाधाओं को ढाह चलो तुम
अपने मन की राह चलो तुम

टेंशन के अनगिनत किलों को
मार पैर से ध्वस्त करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो...


खड़ी हुई तुम जहाँ सखी
वहाँ से लाइन शुरू हुई
पर्वत-सा साहस तुममे है
तुम तुरुपन की ताग सुई

चँहक रहे मन की संतूरी
स्वस्थ रहो तुम यही ज़रूरी

थाल सभी को बहुत परोसे
अपनी थाली फस्ट करो...

lफुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो

तुम धरती के जैसी हो
जहाँ सर्जना स्वयं सजे
सारे राग भये नतमस्तक
पायलिया जब जहाँ बजे

जो होगा तुम हल कर लोगी
पानी से बादल कर लोगी

सब कुछ मुट्ठी के भीतर है
जहाँ लगे ऐडजस्ट करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो


खुद ही तुम अब डील करोगी
अपनी वाली फील करोगी
कैरेक्टर के सब प्रश्नो को
मुसकाकर रीविल करोगी

समय बड़े घावों का हल है
गर हिम्मत साहस सम्बल है

सब सिचुएशन आलराइट है
चिल्ल अभी तुम जस्ट करो...

फुदक फुदक कर खाओ पीओ
व्यस्त रहो तुम मस्त रहो