Last modified on 19 अप्रैल 2025, at 14:20

होते जब भी दंगे फसाद / सूर्यकुमार पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 19 अप्रैल 2025 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

होते जब भी दंगे - फसाद
बढ़ता है जब आतंकवाद
उभाद करे जब घोर नाद
गांधी आते हैं बहुत याद ।

घिरता है जब घनघोर तिमिर
चिन्ता के बादल जाते घिर
है राह कोई सूझती न फिर
जब हिंसक हो उठते विवाद
गांधी आते हैं बहुत याद ।

जब संकट के पर्वत टूटे
अपने ही अपनों को लूटे
जब बढ़ते ही जाएँ झूठे
करता असत्य जब जब निनाद
गांधी आते हैं बहुत याद ।