Last modified on 19 अप्रैल 2025, at 14:31

मुझको बतलाओ / सूर्यकुमार पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 19 अप्रैल 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कीचड़ क्यों होता गन्दा
ठप्प क्यों लाला का धन्धा
भीख माँगता क्यों अन्धा
           अम्मा मुझको बतलाओ ।

बढ़ते क्यों चीज़ों के भाव
क्यों होते अनशन-घेराव
क्यों न ताड़ के नीचे छाँव
           अम्मा मुझको बतलाओ ।

हुआ दाल में क्यों काला
ब्लैक कर रहा क्यों लाला
मकड़ी क्यों बुनती जाला
           अम्मा मुझको बतलाओ ।

धरती पर कितना पानी
क्यों बुड्ढी मेरी नानी
कहाँ गए रजा - रानी
           अम्मा मुझको बतलाओ ।

क्यों होते नौ दो ग्यारह
कैसे होते पौ-बारह
चिड़ियाँ करती क्यों चह - चह
           अम्मा मुझको बतलाओ ।