Last modified on 19 अप्रैल 2025, at 15:23

गुड फ़्राइडे और ईस्टर सण्डे / सूर्यकुमार पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:23, 19 अप्रैल 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ईसा प्रेम, शान्ति, करुणा के
हैं ईश्वर अवतार ।
इसीलिए ईसामसीह को
सब करते हैं प्यार ।

गुड फ़्राइडे को था सलीब पर
उन्हें गया लटकाया,
इसीलिए बलिदान - दिवस यह
यीशु का कहलाया ।

ईसा के जो अनुयायी,
वे ईसाई कहलाते,
करने को प्रार्थना सभी
इस दिन गिरजाघर जाते ।

तीन दिनों के बाद जी उठे,
यीशु नेक थे बन्दे,
यह दिन एक फ़ेस्टिवल जिसको
कहते ईस्टर - सण्डे !