Last modified on 20 अप्रैल 2025, at 23:20

तुम्हारे सितम की हदें जानता हूँ / अमर पंकज

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:20, 20 अप्रैल 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुम्ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे सितम की हदें जानता हूँ,
नहीं कोई अब कैफियत माँगता हूँ।

कभी लाल नीला कभी फिर हरा सा,
हरिक रंग तेरा मैं पहचानता हूँ।

घटाएँ उमड़तीं बरसतीं नहीं क्यों,
कहो आसमाँ जानना चाहता हूँ।

वतन के सिपाही अगर थक भी जाएँ,
मिटाने अँधेरा मैं ख़ुद जागता हूँ।

हवा अब बदलने लगी है यहाँ की,
सियासत भी बदले समर ठानता हूँ।

हुई आज आलोचना बज़्म में है,
ग़ज़ल की कहन में उसे ढालता हूँ।

कोई दिल दुखाए कहो कुछ ‘अमर’ मत,
नदी प्रेम की मैं तुम्हें मानता हूँ।