Last modified on 14 जून 2025, at 17:03

स्वतंत्र ख़ुशी / चन्द्र गुरुङ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 14 जून 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र गुरुङ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी-कभार
आकाश में उड़ते-उड़ते, थकान से पंख ग़लता है
आकाश में उड़ते-उड़ते, प्यास से गला सूखता है
आकाश में उड़ते-उड़ते, भूख सताती है
आकाश में उड़ते-उड़ते, बरसात भिगोती है
आकाश में उड़ते-उड़ते, धूप झुलसाती है

परंतु वह पक्षी एक स्वतंत्र
ख़ुशी से भरी ज़िन्दगी उड़ता है।