Last modified on 15 जून 2025, at 22:53

परदेस-2 / चन्द्र गुरुङ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 15 जून 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र गुरुङ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्वदेश से चोंच में ख़ुशी के टुकडे दबाए
खबर का एक पक्षी
दिल के झरोखे पर आकर बैठता है
आँसू बनकर गिरता है जीवन
हाय ये ख़ुशी!
 
स्वदेश से घरपरिवार का दुःख लेकर
संदेश का काला बादल आ पहुँचता है
लाता है दर्द भरी हवा
कड़कती है दिल में दुःखों की बिजली
हाय ये दुःख!
 
परदेस तो
दोधारी तलवार है
जो ख़ुशी में भी काटती है
दुःख में भी काटती है।