भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपमान / एलैन कान / देवेश पथ सारिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 9 जुलाई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एलैन कान |अनुवादक=देवेश पथ सारिया...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन के बीचों बीच
मैं लिप्त रहना पसन्द करती हूँ
हम ईमानदार रहने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन सब जानते हैं कि यह सम्भव नहीं है
मेरी आँखें
तुम्हारी आँखों के लाल हैंगओवर में
प्रेयस, इसके सिवा कुछ भी नहीं
जो तुम चाह सको ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया