Last modified on 16 जुलाई 2025, at 23:18

ध्यान हर मैं / निहालचंद

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:18, 16 जुलाई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निहालचंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatHaryana...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ध्यान हर मैं, फिरै दर-दर मैं, चली पर-घर मैं, कर मैं बोतल ठाली ॥टेक॥
कुछ होणी नै बट्टे हाड़े, कुछ राणी नै रचे पवाड़े,
माड़े भागाँ की, मणि नागाँ की, भेंट चढ़ी कागाँ की,
बागाँ की कोयल काली ।1।
लिया था भीड़ पड़ी मैं शरणा, दीख रह्या बिन आई मरणा,
थी निरणाबासी, भूखी प्यासी, सोळाराशि,
दासी रोवती चाल्ली ।2।
करै थी ज्यूँ याद राम नै सीया, आवै था उझल-उझल कै हीया,
पिया तन-मन के, इस गौरी धन के, रंग जोबन के, गुलशन के पाँच माली।3।
निहालचन्द कहै सोच अकल से, आँसू पोंछ रही अंचल से,
भरे जल से नैन, धो लिया दहन, लगी दुख सहन,
पर्दों मैं रहन वाली ।4।