Last modified on 31 जुलाई 2025, at 08:55

हित जिसका भी किया / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:55, 31 जुलाई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बर्छियों के
रात दिन पहरे हुए
मर्म में
जो घाव थे
गहरे हुए।

हित
जिसका भी किया,
खून
उसने ही पिया,
दर्द में अश्रु हमारे
कौन देखे
साथ के
सारे पथिक बहरे हुए।

फूल पथ में,
अहर्निश
हमने बिछाए ,
शूल बनकर
 सभी पथ में
मुस्कुराए ।

दर्द सब वे
अतिथि- से ठहरे हुए
13/12/23
-0-